Founder's Message
आज अल शिफा हॉस्पिटल के एक दशक होने के उपलब्ध पर Al Shifa Social Welfare Cultural Health & Educational Society के एक यूनिट Education की तरफ से Al- Shifa Nursing Awareness Coaching Centre की शुरुआत जा रही है।
हमारा उद्देश्य – नर्सिंग जागरूकता
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मैं पिछले 3 सालों से gov पैरामेडिकल institute का प्रिंसिपल हूं। लोग मुझे direct admission ke liye कहते रहते हैं, जो असंभव है।
गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए गवर्नमेंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन होती है।
जो बच्चे entrance examination पास करते हैं, उन बच्चों के लिए Paramedical & nursing institute में फ्री admission, free hostel साथ ही साथ बिहार सरकार द्वारा बिहार पैरामेडिकल स्कॉलरशिप योजना की तरफ से 1500 रुपए हर महीने stipend के रूप में दी जाती है।
“सरकार के इस योजना को सफल बनाने के लिए एक कदम मेरा भी।”
अल शिफा नर्सिंग अवेयरनेस कोचिंग सेंटर का भी यही सोच है जैसा कि बिहार सरकार का, कि” सब पढ़े सब आगे बढ़े।”
मैं पैरामेडिकल के प्रिंसिपल होने के नाते मैं देख रहा हूं कि पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के आरक्षित सीट हर साल 20 से 30% खाली रह जाते हैं।
बच्चे एडमिशन नहीं ले पाते हैं बाद में बच्चे और पेरेंट्स एडमिशन के लिए कोशिश करते हैं।
तब मुझे समझ आया कि बच्चे और पेरेंट्स में नॉलेज और अवेयरनेस की जरूरत है।
तो मैं 10th और 12th पास विद्यार्थियों के लिए, अल शिफा कोचिंग सेंटर के माध्यम से ANM, GNM, & BSC NURSING के entrance examination की तैयारी के लिए सरकार के साथ एक कदम पेश की है।
हमारा संकल्प
हमारे मुख्यमंत्री श्री नीतीश बाबू और उनके सारे विजन को समझे और बिहार पैरामेडिकल स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाएं।
आरक्षित विद्यार्थियों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें सफल बनाएं।